Recent Posts

header ads

लॉकडाउन 5.0 कैसा होगा बड़ी खबर

बड़ी खबर लॉकडाउन 5.0 कैसा होगा 

लॉकडाउन 5.0
Hpbignews


 लॉकडाउन 4 अभी खत्म होने वाला है दो दिन रह गये है तो अभी पूरे देश में यह सवाल है कि क्या लॉकडाउन 5.0 होगा या नही अगर होगा तो कैसा होगा इसी के लिए आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की है अमित शाह ने कल सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी और जो बात अमित शाह ने  मुख्यमंत्रियों  से बात की थी वह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया होगा तो अभी देखना होगा कि मुख्यमंत्रियों ने जो कहा होगा उसे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या फैसला लेते है लॉकडाउन 5.0 होगा लेकिन कुछ नियम के साथ होगा तो वो क्या नियम है ये सब आप को हमारे website पर देख सकते हो  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताए गए तो आप को हमारे website पर आप देख सकते हो 




लॉकडाउन 5.0 कैसा हो सकता है क्या क्या बदलाव होंगे

कल गृहमंत्री ने सभी राज्यों के सीएम से बात की तो कुछ राज्यों ने और लॉकडाउन को बढ़ाने का बोल है तो एसे में यह तो तय है कि लॉकडाउन 5.0 होना ही है लेकिन ये कैसा होगा जैसे हमको लगता है कि कही राज्यों में सूट मिल सकती है जहा कोरोना मामले कम होंगे वह लॉकडाउन खोल सकते है क्यों की लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था में कमी आई है इसे कुछ अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और देश को भी फायदा होगा इसे लिए सरकार कही राज्यों में सूट दे सकती है 




कोरोनावायरस अपडेट: पिछले 24 घंटों में 6 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि, 1,58,333 COVID-19 रोगियों की संख्या

कोरोनावायरस अपडेट
Hpbignews


भारत में कोरोनावायरस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। हर दिन 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है। कोरोना संक्रामक संख्या 1.5 मिलियन को पार कर जाने के बाद भी, मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। 
स्वास्थ्य मंत्रालय  की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है और जबकि कोरोनावायरस से अब तक 4,531 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की जान गई है. कोरोना के मामलों के बढ़ने का ग्रोथ रेट 4.14 प्रतिशत हो गया है जो बीते दिन 4.49 प्रतिशत था.   वही रिकवरी रेट की बात की जाए तो 67,692 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 42.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
भारत में कोरोनावायरस के मामलों के मई की संख्या  https://hpbignews.blogspot.com/2020/05/%20%20%20%20%20%20%20%20%20%20.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ